Haryana Election: हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मनीमाजरा जलापूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया.
अगली बार भी बनाएंगे सरकार
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार सफलता से यह कार्यकाल पूरा करेगी. इसके अलावा अगली बार भी देश में एनडीए सरकार आएगी. उन्होंने दावा किया कि 2029 में फिर एनडीए केंद्र में सरकार बनाएगी. अगला कार्यकाल भी एनडीए का होने वाला है. गृह मंत्री शाह ने कहा कि भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनावों में जितनी सीटें जीती हैं, उतनी सीटें कांग्रेस तीन चुनावों में नहीं जीत पाई है.
विपक्ष पर साधा निशाना
जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश में अस्थिरता लाना चाहता है. पूरे गठबंधन को सीखना चाहिए कि विपक्ष में कैसे काम किया जाए. विपक्षी नेता हमेशा कहते हैं कि हमारी एनडीए सरकार चलने वाली नहीं है. मैं उन्हें साफ करना चाहता हूं कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और साथ ही हम अगले चुनावों में भी जीत हासिल करेंगे. बता दें, कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष कई बार दावा कर चुका है कि एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और जल्द ही वह गिर जाएगी. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बहुत नाजुक है. हाल ही में बजट सत्र के दौरान भी राहुल ने दावा किया था कि यह बजट सरकार बचाने के लिए है.
स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत
चंडीगढ़ में जल आपूर्ति परियोजना न्याय सेतु का उद्घाटन करने के अलावा शाह ने स्मार्ट सिटी मिशन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने स्मार्ट शहरों पर ध्यान केंद्रित किया है. इस सूची में चंडीगढ़ पहले नंबर पर है. इस परियोजना पर अब तक सरकार एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.