Jyoti Malhotra Arrested: हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी के पिता हरीश मल्होत्रा सामने आए हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
हरीश मल्होत्रा ने बताया कि ज्योति लॉकडाउन से पहले गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी. बाद में नौकरी छोड़कर वह हिसार लौट आई और ‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने लगी. वह पिछले तीन सालों से देश-विदेश में ट्रैवल व्लॉग बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करती आ रही थी. पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनकी बेटी पाकिस्तान कितनी बार गई है, लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि ज्योति भारत सरकार की अनुमति लेकर ही पाकिस्तान गई थी.
पुलिस जांच के अनुसार, ज्योति ने 2023 में वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह वीजा लेने दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात एक पाक अधिकारी एहसान उर्फ रहीम से हुई. यहीं से उसका पाकिस्तान से संपर्क शुरू हुआ. वह दो बार पाकिस्तान गई और वहां की खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों से भी मिली.