/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/10/ravindra-saini-murder-case-74.jpg)
रविंद्र सैनी( Photo Credit : News Nation)
Ravindra Saini Murder Case: हरियाणा के हांसी में हीरो मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक का मर्डर हो गया. मृतक की पहचान रविंद्र सैनी के रूप में सामने आई है. हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस खौफनाक हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले में दो सीसीटीवी वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें हमलावरों को एक बाइक पर सवार होकर भागते हुए देखा गया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
रविंद्र सैनी की हत्या के मामले में सामने आए सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार हमलावर शोरूम में आते और गोली मारने के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक युवक बाहर इंतजार करता हुआ दिखा, जबकि तीन बाइक सवार अन्य युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया. सामने आए सीसीटीवी वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि हमलावर कैसे बाइक पर सवार होकर भागे.
यहां देखें- बाइक पर सवार होकर कैसे भागे हमलावर
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) July 10, 2024
रविंद्र सैनी को डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
बताया गया है कि गोली लगने के बाद रविंद्र सैनी बुरी तरह से जख्मी हो गए. उनके शरीर से बुरी तरह से खून बहने लगा. शोरूम में मौजूद लोग उनको तुरंत अस्पताल लेकर भागे. जांच के बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. रविंद्र सैनी का पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया था.
मामले में जारी है पुलिस की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद घटना के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है. वहीं हांसी के डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि, 'हमें सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल शोरूम के मालिक को गोली मार दी गई है. हम मौके पर पहुंचे और पता चला कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. जांच जारी है. हमारी टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.'
Hansi, Haryana | We had received information that the owner of the motorcycle showroom was shot. We came to the spot and got to know that he has been taken to the hospital and he has been declared dead by the doctors. Investigation is underway. Our team is checking the CCTV…
— ANI (@ANI) July 10, 2024
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. हांसी समेत पूरे हरियाणा में पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस उम्मीद जता रही है कि आरोपी जल्द उसकी गिरफ्त में होंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us