Gangster Manpal Badli Arrested: कंबोडिया से लाया गया हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली

Haryana: पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मैनपाल पर हत्या समेत कई संगीन केस दर्ज हैं. यहां तक कि जेल में रहते हुए भी उस पर हत्या करवाने का आरोप है.

Haryana: पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मैनपाल पर हत्या समेत कई संगीन केस दर्ज हैं. यहां तक कि जेल में रहते हुए भी उस पर हत्या करवाने का आरोप है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Haryana STF: हरियाणा पुलिस की स्पेशलटास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है. राज्य के मोस्टवांटेड अपराधी मैनपालबादली को कंबोडिया से गिरफ्तार कर भारत लाया गया है. हरियाणा पुलिस ने इस खतरनाक गैंगस्टर पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. हत्या, हत्या के प्रयास और फिरौती जैसे कई गंभीर मामलों में उसकी लंबे समय से तलाश थी.

अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन में मिली सफलता

Advertisment

एसटीएफ के आईजीसतीशबालन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि करीब दस दिन पहले मैनपाल को कंबोडिया में पकड़ा गया था. इस ऑपरेशन में भारत की केंद्रीय एजेंसियों और कंबोडिया की स्थानीय पुलिस ने मिलकर काम किया. तकनीकी निगरानी के आधार पर उसकी लोकेशनट्रेस की गई और इसके बाद डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू की गई.

विदेश में रेस्टोरेंटबिजनेस करता था मैनपाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मैनपाल पिछले कई सालों से अपराध की दुनिया से दूरी बनाकर कंबोडिया में रह रहा था. वहां वह एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था और उसके तीन बच्चे भी हैं. साथ ही, उसने रेस्टोरेंट का कारोबार शुरू कर लिया था. हालांकि, पुलिस की नजर उस पर लगातार बनी रही और आखिरकार उसे धर दबोचा गया.

मैकेनिक से बना गैंगस्टर

हरियाणा के बादली गांव में जन्मे मैनपाल की शुरुआत एक साधारण मैकेनिक के रूप में हुई थी. वह ट्रैक्टररिपेयर का काम सीखता था, लेकिन साल 2000 में उसके चाचा की हत्या ने उसकी जिंदगी की दिशा बदल दी. बदले की आग में उसने अपराध की राह पकड़ ली और धीरे-धीरे खतरनाक अपराधी बन गया.

जेल में रहते हुए भी करता रहा अपराध

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मैनपाल पर हत्या समेत कई संगीन केस दर्ज हैं. यहां तक कि जेल में रहते हुए भी उस पर हत्या करवाने का आरोप है. साल 2018 में जब वह पैरोल पर जेल से बाहर आया, तभी विदेश भाग गया और वहीं से अपने गैंग को संचालित करता रहा.

हरियाणा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि

मैनपालबादली को पकड़ना हरियाणा पुलिस और एसटीएफ के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वह लंबे समय से प्रदेश का मोस्टवांटेड अपराधी नंबर-1 था. उसकी गिरफ्तारी से न सिर्फ पुलिस को राहत मिली है, बल्कि अपराध की दुनिया को भी बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़ें: शामली : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर धुरी घायल, साथी फरार

state News in Hindi state news Haryana News haryana crime news Haryana Chandigarh
Advertisment