Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले, सर्दियों में मिला लंबा ब्रेक

Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूली बच्चों की मौज हो गई है. प्रदेशभर में 1 जनवरी 2025 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूली बच्चों की मौज हो गई है. प्रदेशभर में 1 जनवरी 2025 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
haryana school closed

haryana school closed Photograph: (गूगल)

Haryana School Closed: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी का कहर मैदानी इलाकों में बरप रहा है. इस बीच हरियाणा सरकार ने सर्दियों की छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के स्कूली बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है.

Advertisment

हरियाणा में स्कूली बच्चों की मौज

हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में 1 जनवरी, 2025  से लेकर 15 जनवरी, 2025 तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी है. हालांकि अगर ठंड का कहर इसी तरह जारी रहा तो विंटर वेकेशन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस आदेश का पालन सरकारी और प्राइवटे स्कूल दोनों को करना है. बता दें कि हरियाणा में ओलावृष्टि और बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- UP Police New Year Guidelines: नए साल में यूपी पुलिस सख्त, एक गलती और हो जाएगी जेल!

बच्चों को मिला लंबा ब्रेक

हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने विंटर वेकेशन को लेकर आधिकारिक आदेश पारित कर दिया है. 15 जनवरी के बाद अगर ठंड से राहत मिलती नजर आएगी तो स्कूलों को खोला जाएगा, लेकिन इसी तरह ठंड रही तो छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दी. हालांकि 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम की वजह से स्कूल बुलाया जा सकता है. 

हरियाणा के अलावा कई राज्यों में विंटर वेकेशन

हरियाणा के अलावा कई राज्यों में विंटर वेकेशन शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भी छुट्टियां शुरू हो चुकी है. गाजियाबाद में पहले ही 1-8वीं कक्षा तक के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे. वहीं, क्लास 9 से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू करने का आदेश दिया गया है. राजधानी दिल्ली में भी 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर 2024 से लेकर 4 जनवरी, 2025 तक स्कूल बंद रहेंगे. राजस्थान और झारखंड के सभी स्कूलों को 5 जनवरी, 2025 तक के लिए स्कूलों में विंटर वेकेशन है.

Haryana News haryana news today Haryana News In Hindi latest news in Hindi state News in Hindi breaking haryana news
      
Advertisment