/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/04/Accident4644x362-92764049-6-75.jpg)
हरियाणा : सोनीपत में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 7 जख्मी
हरियाणा के सोनीपत में यातायात के नियम का पालन नहीं करने की वजह से भीषण हादसा हुआ. सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसा गोहाना पानीपत हाइवे के मुंडलाना गांव के पास हुआ. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
Sonipat: 12 dead & 7 injured after a truck coming from the wrong side rammed into a car & 2 two-wheelers. Police officials present at the spot. More details awaited. #Haryana
— ANI (@ANI) November 4, 2018
बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार और दो बाइक को टक्कर मार दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया. मरनेवालों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है.