Haryana Road Accident: हरियाणा के फतेहाबाद में कोहरे का कहर देखने को मिला. जहां कोहरे के चलते एक कार नदी में गिर गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसा फतेहाबाद जिले में हुआ. जहां एक क्रूजर कार भाखड़ा नहर में गिर गई. जिससे नौ लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं.
एक किशोर की बची जान
पुलिस के मुताबिक, क्रूजर कार में 14 लोग सवार थे. हादसे में 11 वर्षीय एक किशोर की जान बच गई. रेस्क्यू टीम ने किशोर को नहर से जिंदा निकाल लिया. फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, हादसा रात के समय रतिया के सरदारेवाला गांव के पास हुआ. पुलिस के मुताबिक, हादसा के कारण कोहरा हो सकता है.
सात शव किए गए बरामद
नहर में कार गिरने की खबर मिलते ही गोताखोर और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. बचाव दल ने घंटों की मेहनत के बाद कालावाली क्षेत्र से सात शव बरामद कर लिया. बाकी के लोगों का कहीं कुछ पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई क्रूजर कार पंजाब से लौट रही थी, लेकिन रात के समय फतेहाबाद के रतिया में सरदारेवाला गांव के पास नहर में गिर गई.
कार में सवार थे 14 लोग
पुलिस के मुताबिक, कार में कुल 14 लोग सवार थे. मृतकों के शव कालावाली थाना क्षेत्र के गदराना गांव के पास से कालुवाना रजवाहा से मिले हैं. फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है.
पंजाब के फाजिल्का से लौट रही थी कार
पुलिस के मुताबिक, कार में सवार ज्यादातर लोग महमारा गांव के रहने वाले थे. सभी लोग पंजाब के फाजिल्का जिले के एक गांव से एक विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि जब कार सरदारेवाला गांव के पास पहुंची तब घना कोहरा होने की वजह से चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार भाखड़ा नहर में गिर गई. रतिया के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अब तक नौ शव बरामद कर लिए गए हैं, तथा तीन अन्य लापता यात्रियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.