हरियाणा: रेवाड़ी के स्कूल में छेड़खानी का डर, 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राएं हुईं बीमार

हरियाणा के रेवाड़ी में छेड़खानी के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठी छात्राएं छठे दिन पड़ी बीमार, स्कूल के अपग्रेडेशन की कर रही हैं मांग।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
हरियाणा: रेवाड़ी के स्कूल में छेड़खानी का डर, 6 दिन से भूख हड़ताल पर बैठी छात्राएं हुईं बीमार

रेवाड़ी के स्कूल में छेड़खानी का डर, भूख हड़ताल पर बैठी छात्राएं

हरियाणा के रेवाड़ी में छेड़खानी के विरोध में छात्राओं का मंगलवार को छठे दिन भी जारी रहा। छेड़खानी के डर के चलते स्कूल अपग्रेडेशन की मांग के साथ भूख हड़ताल पर बैठी यह छात्राएं 6 दिन बीमार पड़ गई। 

Advertisment

छात्राओं का कहना है कि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर गांव जाना पड़ता है। रास्ते में मनचले उनके साथ छेड़खानी करते हैं। हाई स्कूल की छात्राओं की मांग है कि उनके गांव के स्कूल को अपग्रेड किया जाए।

छात्राओं ने बताया, 'गांव में सीनियर सेकेंड्री स्कूल नहीं है। जिसकी वजह से इन्हें पढ़ाई के लिए करीब 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जहां रास्ते में उनके साथ छेड़खानी की जाती है।'

वहीं, इस मुद्दे पर राज्य के जिला शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षा मंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप के लिए गुहार की गई है और हम छात्राओं से भूख हड़ताल तोड़ने की मांग करते हैं। दूसरी ओर छात्राओं ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है वह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगी।

आईपीएल 10 की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

harassment Haryana Girls hunger strike rewari
      
Advertisment