/newsnation/media/media_files/2025/09/01/gurugram-jam-update-2025-09-01-23-18-30.jpg)
Haryana Rain: देशभर के कई इलाकों में इन दिनों मानसून का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली और एनसीआर में भी सोमवार को भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यवस्त हो गया. इस बीच हरियाणा में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. प्रशासन एक्शन मोड पर है. वहीं गुरुग्राम में सोमवार दोपहर शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लगा दिया.
गुरुग्राम में महाजाम ने रुलाया
गुरुग्राम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुई बारिश इतनी तेज़ थी कि कुछ ही घंटों में कई प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए. सबसे ज़्यादा असर ट्रैफिक पर पड़ा, जिससे एनएच-48, हीरो होंडा चौक से नरसिंहपुर तक करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जो देर रात तक 15 किमी में तब्दील हो गया. सभी निजी कंपनियों में कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे दिया गया है. स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के निर्देश हैं.
औसतन 45 मिमी बारिश, कुछ इलाकों में 85 मिमी तक रिकॉर्ड
जिले में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक औसतन 45 मिमी बारिश दर्ज की गई. वज़ीराबाद में सर्वाधिक 85 मिमी, कादीपुर और हरसरू में 80 मिमी, जबकि मानेसर, पटौदी और फारुख नगर में कम तीव्रता की वर्षा हुई. लेकिन बारिश की रफ्तार और जल निकासी की लचर व्यवस्था ने शहर को ठप कर दिया.
#Advisory | Today, between 3 PM to 7 PM, Gurugram recorded heavy rainfall of over 100 mm. 🌧️
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) September 1, 2025
📢 The Indian Meteorological Department (IMD) has issued an Orange Alert for Heavy to Very Heavy Rainfall on 02-09-2025.
➡️ In view of the forecast:
✅ All corporate offices & private… pic.twitter.com/xCC1pmoKlF
सड़कें बनीं नदी, गाड़ियां फंसीं, दोपहिए बहे
गुरुग्राम के नरसिंहपुर इलाके की बात करें तो यहां पर सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे दोपहिया वाहन तक बहते देखे गए. दुकानदार अपनी दुकानों में पानी घुसने से बचाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. कुछ रिहायशी इलाकों में बेसमेंट तक में पानी भर गया, जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा.
Pathetic traffic management in Gurugram today. If it rains, it floods. If it drizzles, it jams. What kind of city is this? A tech hub or a water park with traffic signals? #Gurugram#DelhiNCR#Gurgaonpic.twitter.com/Rp5PaRepVd
— Deepak Negi (@AdvDeepakNegi) September 1, 2025
जाम में फंसे लोग, सफर बना सज़ा
शाम के वक्त गुरुग्राम के कई हिस्सों में भारी जाम लग गया. सेक्टर 30 से सेक्टर 90 की दूरी तय करने में जहां सामान्यतः 30 मिनट लगते हैं, वहां लोगों को 2 घंटे से अधिक का समय लगा. सिग्नेचर टावर के पास वाहन 25 मिनट तक टस से मस नहीं हुए. यात्री बेहाल रहे और सोशल मीडिया पर नाराज़गी भी जताई.
नई एडवाइजरी, घर से काम और ऑनलाइन क्लासेस की सिफारिश
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार यानी 2 सितंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके चलते जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट कार्यालयों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) की सलाह दी है और स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया कि सोमवार दोपहर 3 बजे से 7 बजे के बीच 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.
य़ह भी पढ़ें - मौसम विभाग की डरावने वाली चेतावनी- अगले 7 दिन में डूब जाएंगे ये शहर ? IMD का खतरनाक Alert