Haryana Pakistani Spy Tarif: हरियाणा के नूंह जिले से दो युवकों – तारीफ और अरमान – को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इन दोनों का संबंध पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों से था, और वे भारत से संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहे थे.
तारीफ को 17 मई को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया. उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारियों को भारतीय सिम कार्ड दिलवाए, वीजा के नाम पर पैसे कमाए और 2024 में सिरसा एयरफोर्स स्टेशन की रेकी कर सूचनाएं साझा कीं. पुलिस का कहना है कि तारीफ पाकिस्तान की तीन यात्राएं कर चुका है. हालांकि उसके परिवार वालों का दावा है कि वह निर्दोष है और केवल अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था.
तारीफ के भाई और पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान में उनके पुश्तैनी रिश्तेदार रहते हैं और तारीफ ने कभी किसी ग़लत काम में हिस्सा नहीं लिया. परिवार ने कहा है कि अगर वह दोषी है तो उसे सख्त सजा दी जाए, लेकिन अगर वह निर्दोष है तो न्याय मिलना चाहिए.
दूसरी ओर, मेवात के राजाका गांव से अरमान नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. उस पर पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक कर्मचारी को मोबाइल से संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप है.