हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा ने जीत लिया है. भाजपा हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचने वाली है. हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है. प्रदेश के मुख्य सचिव ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के लिए 10 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को होगा. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. नायब सैनी एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. सैनी के साथ 10 से 11 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.
तीन निर्दलीय विधायकों ने किया भाजपा का समर्थन
भाजपा बहुमत में है. हालांकि, तीन निर्दलीय विधायक सावित्रि जिंदल, राजेश जून और देवेंद्र कादियान ने भाजपा को समर्थन दे दिया है. तीन निर्दलीय विधायकों के साथ आने से भाजपा के पास कुल 51 सदस्य हो गए हैं. सरकार का समर्थन करने वाले तीन में से एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
पिछली सैनी सरकार के दस में से आठ मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष चुनाव हार गए हैं. इस वजह से मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मौका मिल सकता है. दिवंगत बंसीलाल की पौत्री श्रुति चौधरी भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं.
सैनी का मुख्यमंत्री बनना तय
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे. पार्टी में इसे लेकर अब किसी नेता को कोई शक नहीं है. पीएम मोदी और शाह अपनी रैलियों में नायब सिंह सैनी को ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुके हैं. इस वजह से मुख्यमंत्री का चेहरा इस बार साफ है. हालांकि, पार्टी में डिप्टी सीएम के फार्मूले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
इन विधायकों को मंत्रिमंडल में किया जा सकता है शामिल
- अनिल विज
- कृष्ण लाल पंवार
- मूलचंद शर्मा
- महिपाल ढांडा
- विपुल गोयल
- रणबीर गंगवा
- राव नरबीर
- आरती राव
- कृष्ण कुमार बेदी
- हरविंद्र कल्याण
- सावित्री जिंदल या कृष्णा गहलावत :
- डा. कृष्ण लाल मिड्डा
- राजेश नागर