/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/22/INDIAN-ARMY-65.jpg)
हिसार के बालसमंद गांव की घटना
हरियाणा के हिसार में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मासूम नदीम का सेना द्वारा चलाए गए अभियान से सकुश्ल रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना हिसार के बालसमंद गांव की हैं. बच्चे को शाम 5.20 बजे निकाला गया. सेना, एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय प्रशासन 48 घंटे से भी ज्यादा समय से इस ऑपरेशन में लगा था. मौके पर सेना के जवान, एनडीआरएफ की दो टीम, पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, जिले के आला अफसर व काफी संख्या में लोग मौजूद हैं.
Visuals: The 18 month-old-boy who had fallen into a 60-feet deep borewell in Hisar's Balsamand village yesterday, has been rescued. #Haryanapic.twitter.com/DMAeoM1tMP
— ANI (@ANI) March 22, 2019
यह भी पढ़ें- सशस्त्र बलों के बलिदान पर सवाल उठाना ठीक नहीं : अखिलेश यादव
बता दें कि हिसार के गांव बालसमंद से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित ढाणी के पास बने बोरवेल में बुधवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर डेढ़ साल का मासूम नदीम गिर गया था. आनन-फानन में रेस्कयू ऑपरेशन शुरू किया गया जो अब जाकर खत्म हुआ.
Source : News Nation Bureau