/newsnation/media/media_files/FnyaeUDkpYViStAHXGlL.jpg)
congress flag
महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी करने के मामले में घिरे कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जीपी अब एक और नए विवाद में फंस गए हैं. उन पर दीपेंद्र हुड्डा की रैली में स्टेज पर चीका शहर के एक बुजुर्ग व्यापारी को लात मारने का आरोप लगा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस लोगों ने जयप्रकाश के खिलाफ कड़ा ऐतराज दर्ज कराया है. कुछ लोगों ने मांग की है कि सांसद जयप्रकाश बजुर्ग से माफी मांगनी होगी.
व्यवहार की कड़ी निंदा की
शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था. इसमें सांसद दीपेंद्र हुड्डा गुहला से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के हक में मतदान की अपील की गई. इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी पहुंचे. जब वह लोगों को संबोधित कर रहे थे तो स्टेज पर ज्यादा भीड़ होने के कारण वह परेशान हो गए और अपना संबोधन खत्म करने ही उनके खड़े एक बुजुर्ग को लात मार दी गई. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस बुजुर्ग को लात मारी गई, वह शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शहर के लोगों ने जयप्रकाश के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है. उनकी ओर से बुजुर्ग से माफी मांगने की मांग रखी गई है. हालांकि अभी तक जयप्रकाश की ओर से अभी तक इस मामले में किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि बाद में सांसद जयप्रकाश के लिए घटना विवाद का कारण बन सकती है.
कुछ दिन पहले भी महिलाओं पर दिया विवादित बयान
जयप्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारनपुर कर नामांकन भरने से पहले 11 सितंबर को आयोजित जनसभा को संबोधित किया. महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए भरे मंच से बोला था कि "जे, लिपस्टिक-पाउडर लाकै लीडर बनै, तो मै ही लगा ल्यू, फेर दाढ़ी क्यों रखूं हु, जयप्रकाश के इस विवादित बयान को उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता बडसीकरी व श्वेता ढुल से जोड़कर देखा गया है. इसी कड़ी में पिछले हफ्ते ही कलायत के गांव सेरधा में ढुल गोत्र के पांच गांवों की महापंचायत बुलाई गई थी. इसमें जयप्रकाश के बेटे विकास सहारा को वोट नहीं देने का ऐलान किया था.
किरण चौधरी व कमलेश ढांडा पर भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले किरण चौधरी और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को लेकर भी विवादित ब्यान दे चुके हैं. उन्होंने बंसीलाल की विरासत को लेकर कहा था कि "देश पुरुष से चलता हैं, इस लिए किरण चौधरी बंसीलाल के वारिस नहीं हो सकतीं! इस विवादित बयान को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया जयप्रकाश के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने इस मामले को लेकर जयप्रकाश को नोटिस भेज जवाब तलब करने की बात कही.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us