नई दिल्ली:
हरियाणा सरकार की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की थीम सवालों के घेरे में है। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने खुद ऐसा विज्ञापन दिया जिसमें कहा गया है कि महिलाओं का 'घूंघट' में रहना हरियाणा की शान है। विपक्षी दलों ने सरकार के विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं।
दरअसल, राज्य सरकार के पैसे से चलने वाली पत्रिका 'कृषि संवाद' में एक तस्वीर छपी है जिसमें महिला अपने सिर पर चारा लेकर जा रही है और कैप्शन में लिखा है, 'घूंघट की आन-बान, म्हारे हरियाणा की पहचान।' पत्रिका के कवर पेज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर छपी है।
विपक्ष ने कहा कि यह बीजेपी सरकार की पिछड़ी सोच को दिखाता है। वहीं सरकार ने कहा है कि इसकी जांच कराएंगे। बीजेपी नेता जे यादव ने कहा, 'हरियाणा सरकार इसकी निंदा करती है। विज्ञापन कैसे पब्लिश हुआ इसकी जांच की जाएगी।'
Haryana govt condemns it, how it was published being investigated: J Yadav,BJP on Haryana govt magazine describing veil as identity of state pic.twitter.com/bLg7r4TM2D
— ANI (@ANI_news) June 28, 2017
महिला की तस्वीर के साथ छपे कैप्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, 'यह बीजेपी सरकार की पिछड़ी सोच दिखाता है। हरियाणा की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। तीन ही दिन पहले राज्य की एक युवती को मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। राज्य की लड़कियों ने खेलों और अन्य क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है।'
हाल ही में हरियाणा की लड़की मानुषी चिल्लर को फेमिना मिस इंडिया 2017 का ताज पहनाया गया था।
और पढ़ें: झारखंड में घर के सामने मवेशी का कटा शव मिला तो उग्र भीड़ ने लगाई आग