Haryana के 2 स्पा सेंटरों में अचानक पहुंची पुलिस, रूम का नजारा देख उड़े होश, 10 लड़कियां गिरफ्तार

Haryana: हरियाणा के करनाल के एक मॉल में अचानक पुलिस पहुंच गई. यहां संचालित किये जा रहे दो स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान जब टीम की कमरे के अंदर एंट्री हुई तो नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
spa centre police raid

spa centre police raid karnal Photograph: (Social)

Karnal Sex Racket Busted: हरियाणा के करनाल में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पूरा मामला सुपर मॉल का है जहां संचालित हो रहे दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि लगातार जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायतें मिलने पर ये एक्शन लिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार यहां जैसे ही टीम पहुंची तो नजारा देख होश उड़ गए.

Advertisment

पकड़ी गई 10 युवतियां

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीएसपी नायब सिंह और एसएचओ श्रीभगवान के नेतृत्व में ये छापेमार कार्रवाई की गई है. पुलिस टीम के इस एक्शन के बाद पूरे सुपर मॉल में अफरा-तफरी मच गई. टीम ने मॉल के मुख्य दरवाजे पर सुरक्षा बढ़ा दी और स्पा सेंटर के अंदर जाकर सर्चिंग करने लगी. इसपर दोनों सेंटर से 10 युवतियां व तीन युवक मिले और कुछ संदिग्ध सामग्री भी बरामद की गई.

पहले दी गई थी चेतावनी

पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक व युवतियों को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने लेजाया गया है. इसके साथ ही उनके ऊपर आगामी कार्रवाई भी जा रही है. बता दें कि यहां करीब दो साल पहले शहर में स्पा सेंटर की भरमार थी, जिसे देखते हुए इन सेंटर पर इस तरह के शर्मनाक धंधे के संचालन की शिकायतें प्रशासन को दी जा रही थी.

सख्त निर्देश के बावजूद नियमों का उल्लंघन

प्रशासन ने इन सूचनाओं को मद्देनजर रखते हुए सख्ती दिखाई. इसके बाद भवन मालिकों को पहले निर्देश दिए गए कि वह अपने भवन इन सेंटर के संचालन के लिए नहीं देंगे. अगर कोई भवन संचालक सेंटर चलाने के लिए किराए पर देता है, तो उस खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा. लेकिन जब समय बीतता गया और सभी नियम भी रौंद दिये गये. 

हिसार के होटल में भी पड़ी रेड 

बता दें कि करनाल ही नहीं हिसार के होटल में भी पुलिस ने छापेमर कार्रवाई की है. इससे पहले यहां के एक होटल में पुलिस ने छापेमारी की थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिसके बाद से पुलिस ने होटल में छापेमारी की और होटल संचालक राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया.

थाईलैंड और नाइजीरियन महिला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस होटल का आरोपी संचालक राजकुमार चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला की मदद से अपने होटल में सेक्स रैकेट चला रहा था. जांच के दौरान मालूम चला कि होटल संचालक राजकुमार की दिल्ली में एक महिला से जान पहचान हुई थी. जिसके जरिए चार थाईलैंड और एक नाइजीरियन महिला को अपने होटल लेकर आया और फिर उसने अपने काले कारनामे शुरू किये.

यह भी पढ़ें:'लिव-इन के लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी, बच्चे होने पर मिलेंगे अधिकार', उत्तराखंड में लागू हुआ UCC, हलाला पर बैन; जानें सभी बदलाव

Sex racket Haryana News haryana crime news state news Haryana state News in Hindi karnal
      
Advertisment