Karnal News: हरियाणा के करनाल जिले का एक छोटा सा गांव गोरगढ़ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां का एक युवक आशीष अब अमेरिका की सेना में सार्जेंट (ई-5 रैंक) बन गया है. उसकी इस कामयाबी से ना सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव में गर्व और खुशी का माहौल है.
ऐसे हासिल किया मुकाम
आशीष साल 2021 में स्टडी वीजा पर अमेरिका गया था. उसने यूनिवर्सिटी ऑफ मिस्सोरी सेंट लुइस में बैचलर ऑफ साइबर सिक्योरिटी में दाखिला लिया. पढ़ाई के दौरान ही आशीष ने फरवरी 2024 में यूएस आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन किया और ई-1 रैंक पर सिलेक्शन हो गया.
स्टोरकीपर का भी किया था काम
परिवार का कहना है कि अमेरिका जाने की पूरी प्रक्रिया आशीष ने खुद की थी और किसी एजेंट की मदद नहीं ली. कम खर्च में उन्होंने अमेरिका की यात्रा की और वहां पहुंचकर कठिन परिस्थितियों में स्टोरकीपर की नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की. आशीष बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे और हमेशा मेहनती रहे. उनकी मां बताती हैं कि उन्होंने कभी सोशल मीडिया या फिल्मों में समय बर्बाद नहीं किया और पढ़ाई को ही प्राथमिकता दी.
आगे की पढ़ाई भी आर्मी करेगी स्पॉन्सर
केवल डेढ़ साल के भीतर उसने मेहनत और लगन से चार पदोन्नतियां हासिल कीं और अब वह ई-5 रैंक पर पहुंच चुका है, जो यूएस आर्मी में सार्जेंट का पद होता है. इस वक्त आशीष 12 हफ्तों की ट्रेनिंग पर है. खास बात यह है कि उसकी आगे की पढ़ाई भी अब आर्मी की ओर से स्पॉन्सर की जा रही है. आशीष की यह सफलता मेहनत, समर्पण और परिवार के सहयोग का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में योग दिवस पर विशेष तैयारी, सांसद नवीन जिंदल ने लिया जायजा
प्राइवेट स्कूल टीचर हैं पिता
आशीष के पिता सुरेश कुमार एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं और साथ ही खेती भी करते हैं. उन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए तीन लाख रुपये जुटाए और अमेरिका भेजा. आज उसी बेटे ने पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है. सुरेश कुमार बताते हैं कि आशीष शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है और उसमें कुछ कर गुजरने का जुनून था. वहीं गांव गोरगढ़ में जैसे ही आशीष के प्रमोशन की खबर पहुंची, लोग बधाई देने उसके घर पहुंचने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि आशीष आज गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है.
यह भी पढ़ें: Haryana Unique Village: शादी के लिए यहां तरसते हैं लड़के, बेटी देने से बचता है परिवार, ये है गंभीर वजह
यह भी पढ़ें: Karnal Mill Accident : इमारत गिरने से मलबे में दबकर 4 लोगों की हुई मौत, 20 घायल