/newsnation/media/media_files/GjRYH1JOtYhHwHD9ipbE.jpg)
हरियाणा
Haryana: हरियाणा के रोहतक जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने केवल इस वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपना वाई-फाई पासवर्ड शेयर करने से मना कर दिया था. घटना की सूचना लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह खबर भी पढ़ें- मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं...विधानसभा में क्या-क्या बोले CM योगी आदित्यनाथ?
पत्नी की हत्या कर आरोपी मौके से फरार
यह घटना रोहतक के मदीना गांव की बताई जा रही है. यहां पति ने अपनी पत्नी से मोबाइल का वाईफाई का नेटवर्क न देने के कारण अपनी पत्नी की तेज दार हथियार से हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद घटना की सूचना पाकर अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल पाया कि आरोपी ने गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
यह खबर भी पढ़ें- मौत से ऐन पहले क्या देता है दिखाई? मरकर जिंदा हुए शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पत्नी ने इंटरनेट शेयर करने से किया मना
अकबरपुर थाना के एसएचओ महेश कुमार ने बताया की 30 जुलाई को उन्हें सूचना मिली कि घरेलू कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो पाया कि मदीना का रहने वाला अजय कुमार अपनी पत्नी के साथ घर पर मोबाइल चला रहा था कि अचानक उसके मोबाइल का नेट खत्म हो गया, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी रेखा से मोबाइल का वाई फाई का नेटवर्क देने की बात कही, लेकिन पत्नी ने नेट देने से मना कर दिया . रेखा ने कहा उसके पास कम नेट है वह अपना नेट नही देंगी तभी अजय गुस्से में आ गया और पत्नी रेखा की तेज दार हथियार से हत्या कर दी ओर वहां से फरार हो गया.
यह खबर भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई चांदी, सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
रेखा के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. जांच में रेखा की तेजधार हथियार से हत्या की होने के पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की धर पकड़ तेज कर दी. वहीं पुलिस ने सूचना पाकर अजय को मदीना गांव से ही गिरफ्तार कर लिया . इसके बाद उसे आज अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है .