/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/30/86-SEWER.jpg)
खांडसा में सीवर की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में सीवर की सफाई करते हुए तीन मजदूरों की मौत और एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना गुरुग्राम के खांडसा की है। मजदूरों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। घटना के बाद तीनों शवों को सीवर से बाहर निकाल लिया गया है और घायल को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खांडसा इलाके में घटित हुई इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मामले की जांच होना बाकी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीवर को साफ करने उतरे मजदूरों के साथ ये हादसा कैसे हुआ।
Haryana: 3 dead, 1 critical while cleaning sewer in Gurugram's Khandsa
— ANI (@ANI) September 30, 2017
यह भी पढ़ें: नोएडाः सीवर की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत
इससे पहले नोएडा के सेक्टर 110 में भी इस तरह की घटना सामने आई है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली के आन्नंद विहार इलाके में भी इस तरह की घटना घट चुकी है। अगस्त महीने में ही कई लोगों की मौत सीवर सफाई के कारण हो गई थी। वहीं 15 जुलाई को भी हरियाणा से सटे घिटोरनी इलाके में चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: एक ऐसी मौत जिस पर सरकार-विपक्ष दोनों जोगिंदर और अन्नू बन गए
Source : News Nation Bureau