हरियाणा मे अब विधुरों भी मिलेगी पेंशन, खट्टर ने किया ऐलान

पति को पेंशने देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। यह योजना अगले साल से लागू होगी।

पति को पेंशने देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। यह योजना अगले साल से लागू होगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
हरियाणा मे अब विधुरों भी मिलेगी पेंशन, खट्टर ने किया ऐलान

हरियाणा सरकार ने पत्नी की मौत हो जाने पर पति को पेंशन देने का अनोखा ऐलान किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को इस फैसले की घोषणा की। पति को पेंशने देने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है। यह योजना अगले साल से लागू होगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा,'हम विधवाओं की तरह विधुरों को भी पेंशन देने पर विचार कर रहे हैं।' खट्ट्रर ने समलखा से विधायक रविंद्र मछरौली के सवाल का जवाब हेते हुए ये बात की।बता दें कि विधायक मछरौली ने कहा था,' विधवाओं की तरह विधुरों को भी अपनी व अपने बच्चों की देखरेख करनी पड़ती है, इसलिए सरकार को राज्य के इस स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान समाज कल्याण की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंं: सिंधु घाटी सभ्यता का नाम बदलकर सरस्वती सभ्यता रखना चाहती है हरियाणा सरकार

इस संबंध में एक व्यक्ति ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विधुर को भी पेंशन की व्यवस्था कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बोहतवास निवासी धर्म सिंह ने कहा था कि भारतीय संविधान में हर नागरिक को समानता का अधिकार है।

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा सरकार विधुरों को देगी पेंशन 
  • अगले साल से लागू की जाएगी ये योजना 
  • ऐसा करना वाला हरियाणा पहला राज्य 

Source : News Nation Bureau

CM ML Khatta
Advertisment