/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/17/agniveers-60.jpg)
Agniveers( Photo Credit : File Pic)
हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने अग्निवीर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. हरियाणा में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि अग्निवीरों को अब पुलिस भर्ती और माइनिंग बोर्ड की भर्ती 10 प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा. इसके अलावा ग्रुप सी, और डी में आयु सीमा में तीन साल की छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रुप सी में 5 प्रतिशत आरक्षण और अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए का बिना ब्याज का लोन भी दिया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate in Pakistan: पाकिस्तान में किस भाव बिक रहा पेट्रोल-डीजल? रेट सुनकर रह जाएंगे हैरान
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says "We will provide these Agniveers a relaxation of 3 years in the maximum age prescribed for government posts in Group B and C. In the case of the first batch of Agniveers, this age relaxation will be 5 years. The government will provide… pic.twitter.com/QZtOWrW8l8
— ANI (@ANI) July 17, 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अग्निवीर योजना लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां तक ही हाल ही में संसद में भी अग्निपथ योजना का मुद्दा उठा था. लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का मुद्दा जोरों शोरों से उठाया था. उन्होंने केंद्र सरकार की इस योजना का हवाला देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं देती. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए अग्निवीर योजना को यूज एंड थ्रो बताया था. हालांकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना को लेकर राहुल गांधी के दावों का खंडन किया था. राजनाथ सिंह ने कहा था कि इस योजना को 158 संगठनों से सुझाव लेने के बाद शुरू किया गया था.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2024: बजट पेश करने से पहले क्यों बांटा जाता हैं हलवा? आसान भाषा में समझिए इसका मतलब
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा 14 जून 2022 को अग्निपथ योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भारतीय सेना में तैनात किया जाता है. हमारी सरकार हरियाणा में अग्निवीरों को राज्य सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले कांस्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और SPO के पदों पर सीधी भर्ती में 10% आरक्षण प्रदान करेगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau