/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/25/manohar-lal-khattaree-895-57.jpg)
Manoharlal khattar( Photo Credit : फाइल फोटो)
हरियाणा सरकार ने रविवार को राज्य में जहरीली शराब के सेवन से मौतों की हालिया घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया. गृह मंत्री अनिल विज ने यहां एक आधिकारिक बयान में कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मादक पदार्थ) श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. गौरतलब है कि कथित रूप से जहरीली शराब का सेवन करने के बाद पिछले कुछ दिनों में सोनीपत और पानीपत में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई.
विज ने कहा कि एसआईटी ऐसे अवैध शराब के कारणों और स्रोतों के बारे में जांच करेगी. उन्होंने कहा कि एसआईटी इस संबंध में प्राप्त सभी शिकायतों को भी देखेगी और राज्य में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए उपाय करेगी. बयान में कहा गया है कि महानिरीक्षक (अंबाला रेंज) वाई पूरन कुमार, पुलिस अधीक्षक (कुरुक्षेत्र) राजेश दुग्गल, करनाल के एसपी गंगा राम पूनिया और मेवात के एसपी नरेंद्र बिजानिया एसआईटी के सदस्यों में शामिल हैं.
Source : Bhasha