हरियाणा कांग्रेस यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी ने किसान आंदोलन को लेकर किया ये ट्वीट

यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी विकास बंसल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि,  जिसने आजादी की लड़ाई नहीं देखी हो वह आज देश के अन्नदाता का आंदोलन को देख ले अगर इस वीडियो को देख कर किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलेंगे तो धिक्कार है.

यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी विकास बंसल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि,  जिसने आजादी की लड़ाई नहीं देखी हो वह आज देश के अन्नदाता का आंदोलन को देख ले अगर इस वीडियो को देख कर किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलेंगे तो धिक्कार है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
किसान आंदोलन

किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)

हरियाणा कांग्रेस के यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी विकास बंसल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि,  जिसने आजादी की लड़ाई नहीं देखी हो वह आज देश के अन्नदाता का आंदोलन को देख ले अगर इस वीडियो को देख कर किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलेंगे तो धिक्कार है. आपको बता दें कि ये वीडियो अब लगभग साढ़े पांच हजार लोग दे चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Advertisment

इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में इस बात की जानकारी मिली है कि ये वीडियो पिपली (कुरुक्षेत्र) हरियाणा का है. जो कि इसी आंदोलन के दौरान बनाया गया है.  जब पुलिस लठ्ठ मारण लागी तो सारे किसान मुददे पड़ गए और बोले मारो ,पर हाम नही रुकांगे. हम आपको बता दें कि ये ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड नहीं है और न्यूज नेशन किसी भी तरह से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan farmer-protest Haryana Congress Farm Bill 2020 Haryana Congress Youth wing president Vikas Bansal Vikas Bansal Tweet
      
Advertisment