/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/25/maharashtra-kisan-raily-56.jpg)
किसान आंदोलन( Photo Credit : फाइल फोटो)
हरियाणा कांग्रेस के यूथ विंग के जनरल सेक्रेटरी विकास बंसल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जिसने आजादी की लड़ाई नहीं देखी हो वह आज देश के अन्नदाता का आंदोलन को देख ले अगर इस वीडियो को देख कर किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलेंगे तो धिक्कार है. आपको बता दें कि ये वीडियो अब लगभग साढ़े पांच हजार लोग दे चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जिसने आजादी की लड़ाई नहीं देखी हो वह आज देश के अन्नदाता का आंदोलन को देख ले अगर इस वीडियो को देख कर किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बोलेंगे तो धिक्कार है #किसान_एकता_जिंदाबाद#किसान_विरोधी_कानून_वापस_लो@DeependerSHooda@sushant_says@LambaAlka@ashokbasoya@lokeshchugh09pic.twitter.com/szCgRW6lwL
— Vikas Bansal (@VikasBa79807077) February 2, 2021
इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में इस बात की जानकारी मिली है कि ये वीडियो पिपली (कुरुक्षेत्र) हरियाणा का है. जो कि इसी आंदोलन के दौरान बनाया गया है. जब पुलिस लठ्ठ मारण लागी तो सारे किसान मुददे पड़ गए और बोले मारो ,पर हाम नही रुकांगे. हम आपको बता दें कि ये ट्विटर अकाउंट वेरीफाइड नहीं है और न्यूज नेशन किसी भी तरह से इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Source : News Nation Bureau