हरियाणा में भाजपा ने की हर जाति को साधने की कोशिश, इस जाति से बनाए इतने मंत्री

हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है. नायब सिंह सैनी ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नई कैबिनेट में हर जाति का संतुलन बनाया गया है.

हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बना ली है. नायब सिंह सैनी ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नई कैबिनेट में हर जाति का संतुलन बनाया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Haryana Cabinet Caste Analysis

Haryana Cabinet Caste Analysis

हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. लगातार तीसरी बार सरकार बनाते हुए भाजपा ने इतिहास रच दिया है. भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर नायब सिंह सैनी पर भरोसा जताया है. नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. सैनी के साथ-साथ 13 अन्य नेताओं ने भी मंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित विभिन्न अतिथि आए थे. 

Advertisment

खास बात है कि हरियाणा की नई मंत्रिमंडल में भाजपा ने हर जाति को साधने की कोशिश की है. मंत्रिमंडल में किस जाति से कितने मंत्री बने हैं, आइये जानते हैं. 

अब यह खबर भी पढ़ें- खाने-पीने की चीजों में थूका तो होगी सख्त कार्रवाई, एक लाख का लगेगा जुर्माना

Haryana Cabinet Caste Analysis

सैनी मंत्रिमंडल में ओबीसी, जाट, गुर्जर, एससी, ब्राह्मणों और वैश्य समाज के नेताओं को जगह दी गई है. सरकार ने अपनी कैबिनेट से समाज के हर वर्ग को साधने की कोशिश की है. मंत्रिमंडल में ओबीसी के 2, ब्राह्मण के  2, अनुसूचित जाति के  2, जाट के  2, यादव के  2, राजपूत के  2, गुर्जर के  1, वैश्य के 1 और पंजाबी समुदाय से 2 नेताओं को शामिल किया गया है. 

अब यह खबर भी पढ़ें- Bihar: 10 दिन पहले बिटिया का धूमधाम से बर्थडे मनाया, अब कर लिया सुसाइड, इंस्पेक्टर की आत्महत्या से पुलिस महकमा परेशान

अब नामवार जानें किस जाति से किस नेता का ताल्लुक

  1. नायब सिंह सैनी- BC- OBC 
  2. अनिल विज- पंजाबी
  3. अरविंद वर्मा- ब्राह्मण
  4. गौरव गौतम- ब्राह्मण
  5. श्याम सिंह राणा- राजपूत
  6. कृष्ण लाल पवार- SC
  7. राव नरबीर- यादव
  8. विपुल गोयल-वैश्य
  9. रणबीर गंगवा- BC- OBC
  10. महिपाल ढांडा-जाट
  11. कृष्ण बेदी- SC
  12. श्रुति चौधरी- जाट
  13. आरती राव- यादव
  14. राजेश नागर- गुर्जर

अब यह खबर भी पढ़ें- लो भाई आ गई Good News: अब बड़ी से बड़ी बीमारी का फ्री में होगा इलाज, सरकार देगी पूरा खर्चा

 

Haryana nayab-singh-saini CM Nayab Singh Saini nayab singh saini cm
      
Advertisment