मुझे जिता दो, नशा.. चालाना... कोई परेशानी नहीं होगी, हरियाणा बीजेपी प्रत्याशी का बयान

ये बयान बीजेपी प्रत्याशी दूराराम बिश्नोई ने दिया है. उन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर उन्हें फतेहाबाद से जिताया गया तो वो लोगों की सारी समस्या खत्म कर देंगे

author-image
Aditi Sharma
New Update
मुझे जिता दो, नशा.. चालाना... कोई परेशानी नहीं होगी, हरियाणा बीजेपी प्रत्याशी का बयान

बीजेपी प्रत्याशी दूराराम बिश्नोई( Photo Credit : वीडियो ग्रैब)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब बस कुछ ही समय रह गया है. ऐसे में तमाम नेता अलग-अलग वादों के जरिए लोगों को प्रलोभन देने में लगे हुए हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब प्रलोभन देने के चक्कर में कई बार नेता अपनी सीमा कब पार कर देते हैं उन्हें खुद पता नहीं चलता. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया है जहां बीजेपी के एक प्रत्याशी ने जनता से वादा किया है कि अगर उन्हें जिताया गया तो वो उन लोगों को कई परेशानी नहीं होने देंगे, फिर वो चाहे नशे को लेकर हो या चालान को लेकर.

Advertisment

ये बयान बीजेपी प्रत्याशी दूराराम बिश्नोई ने दिया है. उन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर उन्हें फतेहाबाद से जिताया गया तो वो लोगों की सारी समस्या खत्म कर देंगे. लेकिन इस दौरान उन्होंने लोगों की जिन समस्याओं को लेकर कमेंट किया वो चीजें ऐसी हैं जिन्हें करने की इजाजत खुद कानून ने नहीं दी है.

उऩ्होने कहा, आप सब मुझे यहां से विधायक बना के भेजोगे तो नशे की, पढ़ाई की, मोटर वाले चालान कर दें, ये जो छोटी-छोटी दिक्कते हैं ब आपका बेटे एमएलए बनेगा अपने आप खत्म हो जाएगी.' बीजेपी उम्मीदवार के इस बयान से तो यही लगता है कि लोगों को नशा न करने देना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कटना उनके हिसाब से लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है जिसे जरूर दूर किया जाना चाहिए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Assembl elections 2019 haryana assembly elections Haryana BJP
      
Advertisment