logo-image

हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, करनाल से CM खट्टर ठोकेंगे ताल

बीजेपी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से ताल ठोकेंगे.

Updated on: 30 Sep 2019, 07:18 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी 78 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. 38 सिटिंग विधायक को टिकट दिया. वहीं, 7 सिटिंग एमएलए के टिकट काटे गए.9 महिलाओं को टिकट दिया है.

सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से ताल ठोकेंगे. वहीं सुभाष बराला को तुहाना से टिकट मिली है. अनिल विज अंबाला कैंट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं बबीता फोगट को दादरी से टिकट बीजेपी ने दी है. वहीं पहलवान योगेश्वर दत्त को बीजेपी ने बरौदा से उतारा है. देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.

सीएम मनोहर लाल खट्टर - करनाल
सुभाष बराला- तुहाना
योगेश्वर दत्त- बरौदा
सरदार संदीप सिंह- पिहोवा
बबीता फोगट- दादरी
लतिका शर्मा- कालका
ग्यान चंद गुप्ता-पंचकुला
अनिल विज-अंबाला कैंट
कमरपाल गुर्जर- जगादरी
किशन बेदी- शाहबाद
कविता जैन- सोनीपत
तीरथ सिंह राना- गुहाना
बच्चन सिंह आर्या- सफीदौन
ओम प्रकाश धनखड़- बदरी
सत्य प्रकाश- पटौदी
डॉक्टर जाकिर हुसैन- नूंह

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगी.