/newsnation/media/media_files/mOlsuzJod5pOmuyGWOFv.jpg)
bhupendra hooda and abhay singh chautala
हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच इनेलो विधायक और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का एक बयान काफी चर्चा में है. उन्होंने कहा कि इनेलो, बसपा और हलोपा गठबंधन भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भारी पड़ रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो भूपेंद्र हुड्डा को जेल की हवा खानी पड़ जाएगी.
भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे चौटाला
अभय चौटाला ने भाजपा को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने दावा किया, 'पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मेरे विधानसभा में मेरे खिलाफ प्रचार किया था लेकिन मैं चुनाव जीत गया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के हरियाणा दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.'
इसके अलावा अभय चौटाला ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'इस चुनाव में कांग्रेस हाशिए पर है. इसके अलावा राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां भी जाएंगे इनेलो बसपा को फायदा पहुंचाएंगे. राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं, लेकिन अगर हमारी सरकार आई तो आरक्षण को और बढ़ावा मिलेगा.'
हरियाणा में मायावती की 5 सभाएं
अभय चौटाला ने बताया कि मायावती की हरियाणा में पांच जनसभाएं होनी है. बुधवार को उचाना में मायावती ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मायावती के हरियाणा के दौरे के बाद इनेलो और बसपा गठबंधन की सरकार बनने के आसार तेज दिखाई दे रहे हैं. चौटाला ने दावा किया कि सिरसा की पांचों सीटों पर हमारे गठबंधन का कब्जा होगा और प्रदेश में हमारी ही पताका लहराएगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अभय चौटाला की इनेलो और मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन किया है.
दलित वोटों को साधने की तैयारी
इस बार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से किंगमेकर बनने के लिए जेजेपी ने पूरा जोर लगाया हुआ है. दुष्यंत चौटाला की पार्टी चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी-काशीराम के साथ अलायंस कर चुनाव लड़ रही है ताकि दलित वोटों को साधा जा सके. वहीं, दूसरी तरफ इनेलो के अध्यक्ष अभय चौटाला ने गोपाल कांडा की हिलोपा और बसपा के साथ अलायंस कर लिया है. इस गठबंधन ने पहले ही अभय चौटाल को अपना सीएम फेस घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल भी दावा कर रहे हैं कि बिना उनके सहयोग के हरियाणा में किसी की सरकार नहीं बनने जा रही है. अब देखना यह है कि इस बार कौन सी पार्टी सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभाते हैं.