हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को एक कार्यक्रम से लौट रहीं लोकगायिका और डांसर हर्षिता दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच के दौरान कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।
हर्षिता दहिया की बहन लता ने इस मर्डर के लिए अपने पति पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है। लता ने कहा, 'वह मेरे पति के द्वारा मारी गई है, क्योंकि दहिया मेरे मां की हत्या में गवाह थी।'
पानीपत पुलिस ने इस मर्डर की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मर्डर के कुछ घंटे पहले फोन पर उसे धमकी भी मिली थी।
वहीं, पानीपत के डीसीपी देशराज ने कहा, 'एक टीम का गठन किया गया है। मामले की जांच चल रही है। साथ ही बॉडी का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। हम धीरे- धीरे मामले की तह तक पहुंच रहे हैं।'
बता दें कि 23 वर्षीय हर्षिता दहिया की मंगलवार को चमराड़ा और काकोदा के बीच गोली मारकर हत्या कर दी गई। हर्षिता चमराड़ा में किसान मिशन कार्यक्रम में बोलने आई थी।
वापस जाने के क्रम में एक कार ने उसके कार को रोककर ड्राइवर और अन्य लोगों को उतार कर हर्षिता को कार में ही गोली मार दी। कार के अंदर मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह घटना शाम लगभग 4.30 बजे हुई। 23 वर्षीय हर्षिता सोनीपत जिले की रहने वाली थीं। उसने हाल में एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन उन्हें इसका डर नहीं है।
और पढ़े: अलीगढ़: BJP विधायकों पर लगा लिंग जांच करने वाले डॉक्टर्स को बचाने का आरोप
HIGHLIGHTS
- मर्डर के कुछ घंटे पहले फोन पर हर्षिता को धमकी मिली थी
- बहन ने कहा कि वह मेरे मां की हत्या में गवाह थी, इसलिए मेरे पति ने मारा
Source : News Nation Bureau