/newsnation/media/media_files/2025/03/10/9s8JDFysNkR1HlZo0RjY.jpg)
Haryana CM Nayab Singh Saini
Haryana New District: हरियाणा राज्य में कितने जिले हैं. 22? जी नहीं 23. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को 23वें जिले का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं आज हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं. अब हांसी हरियाणा का 23वां नया जिला होगा. खास बात है कि सीएम ने ये घोषणा हांसी में ही की. सीएम के ऐलान के बाद हांसी को जल्द ही जिला बनाने की अधिसूचना जारी की जाएगी. नए जिले के ऐलान के बाद हिसार में दो तहसील होंगी, हिसा और बरवाला. वहीं. हांसी जिले में हांसी और नारनौंद तहसील होगी. हांसी विकास रैली में शामिल हुए सीएम सैनी के ऐलान के बाद लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया.
हांसी में पहले से है पुलिस अधीक्षक का दफ्तर
हांसी को लेकर लंबे वक्त से मांग हो रही थी कि इसे जिला घोषित किया जाए. हांसी में एसपी का पहले से ही ऑफिस है. अब चूंकि हांसी को जिला घोषित कर दिया गया है, इस वजह से यहां अब जिलााधिकारी और जिला मुख्यालय का दफ्तर भी होगा.
मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP ने हांसी में बड़ी घोषणा करते हुए हांसी को हरियाणा का 23वां जिला घोषित किया।
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 16, 2025
जिला गठन की अधिसूचना एक सप्ताह के भीतर जारी की जाएगी।#Haryana#DIPRHaryana#Hansi#CMNayabSinghSainipic.twitter.com/0O0MpudnuF
इस गांव के लोगों को मिलेगा आराम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भिवानी जिले के बावनी खेड़ा के भी कुछ गांव हांसी में शामिल किए जाएंगे. इन गांव के लोगों को अब आराम मिलेगा. क्योंकि अब इन गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी 30 से 40 किलोमीटर है. हांसी के जिला बनने से ग्रामीण क्षेत्रों की दूरी जिला कलेक्ट्रेट से सिर्फ 15 से 17 किलोमीटर ही रह जाएगी.
2016 में रखा गया था जिला बनाने का प्रस्ताव
हांसी पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, हांसी वर्तमान में हिसार जिले का एक नगर परिषद और विधानसभा क्षेत्र है. ये हिसा से 26 किलोमीटर दूर है. साल 2016 में हरियाणा सरकार ने हांसी जिला बनाने का प्रस्ताव रथा था. 19 अप्रैल 2017 को हांसी पुलिस जिला अस्तित्व में आया था. हांसी में बहुत सारे एतिहासिक स्थल हैं. जैसे- बरसी गेट, काली देवी मंदिर, जैन और बौद्ध विरासत, पृथ्वीराज चौहान का किला, चार कुतुब आदि शामिल है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us