Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में मात्रा 200 रुपये के विवाद में शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मृतक की पहचान 29 साल के अमित के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रेवाड़ी जिले का निवासी था.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अमित की मौत 31 मार्च को हुई थी. मृतक के भाई की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में बताया गया कि विकास नामक व्यक्ति (उम्र 25 वर्ष) ने अमित को कुछ काम के लिए रखा था. काम खत्म होने पर अमित ने 700 रुपये मजदूरी की मांग की, जबकि विकास ने केवल 500 रुपये देने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
जरा सी बात पर की मारपीट
विवाद बढ़ने पर विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित की बेरहमी से डंडों से पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल अमित को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने विकास को बसई फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला है और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.