New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/26/i7flCdHGqq7AE6AxkIq6.jpg)
Fire Brigade (File Photo)
Gurugram Fire Breakout: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें चार लोग जिंदा जल गए. घटना दिल्ली से सटे गुरुग्राम की है.
18 साल के युवक की भी मौत
Advertisment
जानकारी के अनुसार, सरस्वती एन्क्लेव के जी ब्लॉक में एक मकान में आग लग गई. आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए. चारों मृतक गुरुग्राम की एक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे. आग शुक्रवार देर रात करीब दो बजे लगी थी. जिंदा जलने वाले लोगों की उम्र 18 साल से 28 साल के बीच में हैं.
एक मृतक शादीशुदा भी था
गारमेंट की कंपनी में काम करने वाले चारों लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. मरने वाले लोगों में एक व्यक्ति शादीशुदा था. उनकी पत्नी और बच्चे दिवाली मनाने के लिए घर गए हुए थे.