logo-image

गुरुग्राम : साल 2020 में सड़क हादसों में आई 26 फीसदी की कमी

साल 2019 की तुलना में 2020 में सड़क हादसों के कारण गुरुग्राम में होने वाली मौतों की संख्या में 26 फीसदी की कमी आई है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में शहर में सड़क हादसों में 320 लोगों की मौत हुई.

Updated on: 03 Jan 2021, 10:28 PM

गुरुग्राम:

साल 2019 की तुलना में 2020 में सड़क हादसों के कारण गुरुग्राम में होने वाली मौतों की संख्या में 26 फीसदी की कमी आई है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2020 में शहर में सड़क हादसों में 320 लोगों की मौत हुई, जबकि 2019 में 433 लोगों की मौत हो गई थी. कम मौत के पीछे कारण रहा 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन लगाया जाना. उस दौरान केवल 16 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें मार्च में 4 और मई में 12 मौतें हुई थी.

2020 में सड़क दुर्घटनाओं के कुल 704 मामले सामने आए, जिनमें से 297 लोगों को चोटें आईं, जबकि 2019 में 1,205 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं , जिनमें से 807 घायल हुए.

गुरुग्राम के डीसीपी (ट्रैफिक) डी.के. भारद्वाज ने कहा, 2020 में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों में काफी कमी आई, जो कि एक बड़ी राहत है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी के कई कारण हैं, लेकिन प्रमुख कारण रहे लॉकडाउन और पुलिस की तत्परता.