Advertisment

डेरा प्रमुख राम रहीम ने मांगी 42 दिन की पैरोल, हरियाणा सरकार का मिला साथ

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी है. जिसमें उसे हरियाणा सरकार का साथ भी मिला है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
डेरा प्रमुख राम रहीम ने मांगी 42 दिन की पैरोल, हरियाणा सरकार का मिला साथ

Gurmeet ram rahim (फाइल फोटो)

Advertisment

अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार करने के मामले में 20 साल कैद की सजा भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती करने के लिए 42 दिन की पैरोल मांगी है. जिसमें उसे हरियाणा सरकार का साथ भी मिला है. दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और जेल मंत्री कृष्ण पवार ने भी राम रहीम की पैरवी की वकालत की है. इतना ही नहीं अनिल विज ने तो यहां तक कह दिया कि राम रहीम एक आम इंसान के अधिकार की वजह से पैरोल के हकदार है.

ये भी पढ़ें: जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इसलिए आना चाहता है बाहर

वहीं बता दें कि सुनारिया जेल प्रशासन ने दो साल की अवधि पूरी होने से पहले ही पैरोल के आवेदन को स्वीकर कर लिया है. जबकि नियम के मुताबिक दो साल की सजा पूरी होने के बाद ही पैरोल दी जा सकती है. 

देखें वीडियो  

बता दें कि राम रहीम हरियाणा के रोहतक में सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. उसकी पैरोल याचिका पर पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि गुरमीत राम रहीम सिंह सजायाफ्ता है और जेल में बंद है. उन्होंने जारी किए गए पत्र में लिखा है कि सीबीआइ कोर्ट द्वारा राम रहीम के विरुद्ध 12 दिसंबर 2002 को दर्ज केस में सजा सुनाई गई है और जुर्माना भी किया गया है. उसे दो मामलों में दस-दस साल की सजा जेल में भुगतनी है.

और पढ़ें: राम रहीम को उम्रकैद की सज़ा मिलने के बाद पत्रकार छत्रपति के बेटे ने कहा- सच की जीत हुई

इसके अलावा एक अन्य केस में भी राम-रहीम को आजीवन कारावास व जुर्माना हुआ है इसके साथ ही पंचकूला कोर्ट में दो अन्य केस भी विचाराधीन है. ऐसी स्थिति में उसने बिखरे हुए डेरा सच्चा सौदा में दोबारा जान फूंकने के लिए पैरोल मांगा है.

harayana government parole Sirsa Rohtak Gurmeet Ram Rahim Harayana
Advertisment
Advertisment
Advertisment