Air Pollution: गुरुग्राम में भी लागू हुआ GRAP-4, सरकारी कार्यालयों की बदली टाइमिंग, प्राइवेट ऑफिसेज को वर्क-फ्रॉम-होम का आदेश

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए गुरुग्राम में भी ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत क्या बदलाव होंगे, आइये जानते हैं…

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए गुरुग्राम में भी ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत क्या बदलाव होंगे, आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Grap-4 implemented in Gurugram Office Timing Changes Work From Home in Private Offices to Control Air Pollution

Air Pollution (AI)

Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इस वजह से ग्रेप के चौथे चरण को दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में लागू कर दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश के बाद गुरुग्राम जिले में स्थित राज्य सरकार और निकायों के अधीन संचालित दफ्तरों की ऑफिस टाइमिंग में बदलाव किया गया है. 

Advertisment

जिला कलेक्टर अजय कुमार ने इसके लिए रविवार को आदेश भी जारी कर दिया है. इन आदेशों का उद्देश्य वायु प्रदूषण को नियंत्रित करना और यातायात और ट्रैफिक को कम करना है. ग्रेप-4 के आदेश लागू होने की वजह से गुरुग्राम के सार्वजनिक कार्यालयों की टाइमिंग में अस्थाई रूप से बदला गया है. 

अब ये होगी नई टाइमिंग

राज्य सरकार के अधीन आने वाले कार्यालयों की टाइमिंग सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. वहीं, नगर निगम गुरुग्राम, मानेसर, नगर परिषद सोहना, पटौदी और नगर पालिका फरुखनगर के दफ्कर सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक काम करेंगे. ये टाइमिंग अगले आदेश तक लागू रहेंगी. 

प्राइवेट ऑफिसेज को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिए जिला कलेक्टर कुमार ने गुरुग्राम के सभी निजी कंपनियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत निजी संस्थानों को अगले आदेश तक वर्क फ्रॉम होम पैटर्न में काम करने के लिए कहा गया है. कलेक्टर कुमार द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अगले आदेश तक सार्वजनिक, नगर निकाय और निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करें. बाकी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जाए.  

क्या है नए नियमों का उद्देश्य

प्रशासन का कहना है कि इन नए नियमों का उद्देश्य वाहनों की आवाजाही और ट्रैफिक को कम करना है, जिससे वायु प्रदूषण को प्रभावी तरीके से नियंत्रित कर सकें. जिला कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और प्रदूषण को कम करने के लिए जारी की गई गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें. 

Gurugram air pollution
Advertisment