हरियाणा: रॉबर्ट वाड्रा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जांच को खट्टर सरकार की मंजूरी

हरियाणा: वाड्रा, हुड्डा के खिलाफ जांच को खट्टर सरकार की मंजूरी

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा: रॉबर्ट वाड्रा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ जांच को खट्टर सरकार की मंजूरी

वाड्रा, हुड्डा के खिलाफ होगी जांच

गुरुग्राम पुलिस आयुक्त केके राव ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा सरकार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य के खिलाफ कथित जमीन घोटाला मामले में आगे की जांच की अनुमति दे दी है. राव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'गुरुग्राम पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद हमने राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी. अधिकारियों ने हमें अनुमति दे दी है, इसलिए हम कथित भूमि घोटाले की आगे की जांच कर रहे हैं.'

Advertisment

पुलिस ने वाड्रा, हुड्डा व अन्य के खिलाफ एक सितंबर को खेड़की दौला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था. यह मामला तावडू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया था. शर्मा ने आरोप लगाया था कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी ने लोगों व सरकार को धोखा दिया है.

इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 (साजिश रचने) व 467, 468, 471 (जालसाजी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया.

और पढ़ें- आरएलएसपी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा JDU में शामिल

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकार ने जमीन घोटाले की जांच के लिए 14 मई, 2015 को एक सदस्यीय आयोग का गठन करते हुए न्यायमूर्ति एस.एन.ढींगरा को जांच का जिम्मा सौंपा था.

Source : IANS

indian national congress AJL-National Herald Panchkula land grab scam rahul gandhi Political Corruption In India Lawsuits Corruption in India Criminal investigation Law gurgaon Hooda Bhupinder Singh Gurugram Rajiv Gandhi Trust land grab scam
      
Advertisment