हरियाणा में HMPV को लेकर अलर्ट सरकार, अस्पतालों तैयार स्पेशल आईसीयू वार्ड

हरियाणा के पानीपत में एचएमपीवी वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. अस्पतालों में आईसीयू वार्ड तैयार किए गए हैं 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Maha govt sets up Task Force after two HMPV cases in Nagpur

HMPV

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से एचएमपीवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सभी सरकारी अस्पतालों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. इस वायरस के लक्षण मिलने पर जल्द इलाज शुरू हो, इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू वार्ड तैयार करवाए गए हैं. 

Advertisment

पानीपत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एचएमपीवी वायरस चीन में मिला है. अभी इस वायरस का अधिक मामले सामने नहीं देखने को मिले हैं. पानीपत में हालात सामान्य बने हुए हैं. 
सीएमओ ने वायरस की जानकारी देते हुए बताया कि खांसी-जुकाम होने पर वायरस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. अधिक लक्षण बच्चों और बुजुर्गों में दिखाई दे रहे हैं. बच्चों या बुजुर्गों को गंभीर खांसी जुकाम हो रहा है. वे कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराना चाहिए. 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं. विभाग का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. पानीपत के हालात सामान्य है. अभी तक कोई एचएमपीवी वायरस से पीड़ित नहीं मिला है. अगर कोई भी वायरस से पीड़ित मरीज में लक्षण पाए जाते हैं तो बच्चों और वयस्कों के लिए आईसीयू तैयार करे गए हैं. 

गौरतलब है कि भारत के कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के केस सामने आए हैं. सरकार ने भी इसे लेकर कमर कस ली है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है. सरकार ने इस वायरस को लेकर सभी राज्‍यों से सावधानी बरतने को कहा है. इस वायरस को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने अलर्ट जारी किया है. 

HMPV Virus In China HMPV Virus Haryana hmpv symptoms China HMPV Virus China HMPV Virus News in hindi China HMPV Virus News HMPV Case
      
Advertisment