10वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, मामा पर लगाया बलात्कार का आरोप

हिसार के जींद में एक 10वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर एसपी के सरकारी आवास के बाहर आत्म हत्या करने की कोशिश की।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
10वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, मामा पर लगाया बलात्कार का आरोप

प्रतिकात्मक चित्र

हिसार के जींद में एक 10वीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है। छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर एसपी के सरकारी आवास के बाहर आत्म हत्या करने की कोशिश की।

Advertisment

दरअसल लड़की ने कथित तौर पर उसके मामा पर बार-बार बलात्कार करने का संगीन आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका आरोप है कि गांव की पंचायत ने उसे मामला दबाने और समझौता करने के लिए मजबूर किया।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कैप्टन सिंह ने कहा 'लड़की कैथल के एक गांव की रहने वाली है। वो अपने मामा के साथ रहते थी। जहां उसके मामा ने उससे बलात्कार किया और जान से मारने कि भी कोशिश की।

आत्महत्या की कोशिश करने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। उसे आगे के इलाज के लिए पीजीआई, रोहतक भेजा गया है।

घटना के बारे में जानकारी मिलने पर डीएसपी, महिला पुलिस स्टेशन के प्रभारी संतोष सिंह और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसके मामा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

Source : News Nation Bureau

suicide Jind Haryana News
      
Advertisment