/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/04/yogeshwardutt-18.jpg)
पहलवान योगेश्वर दत्त( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुरुवार की देर रात हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के उपचुनाव का टिकट घोषित कर दिया. पार्टी ने एक बार फिर पहलवान योगेश्वर दत्त को जाट बहुल इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. बरोदा विधानसभा, हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट के तहत आती है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का इस जाट बहुल क्षेत्र में दबदबा माना जाता है.
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़ने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त हार गए थे. हालांकि उन्होंने पूर्व के बीजेपी प्रत्याशियों से कहीं ज्यादा 37726 वोट हासिल किए थे. योगेश्वर दत्त इंटरनेशनल पहलवान होने के कारण चर्चित चेहरा हैं. पिछले चुनाव में हार के बावजूद प्रदर्शन बेहतर रहा था और दूसरे नंबर पर रहे थे. ऐसे में बीजेपी ने फिर से उन पर दांव खेला है.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us