हरियाणा: जीटी रोड पर कार में धमाका, 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत

करनाल के शामगढ़ गांव की जहां जीटी रोड पर एक कार जा रही थी और अचानक ही कार के ईंधन टैंक में धमाका हुआ।

करनाल के शामगढ़ गांव की जहां जीटी रोड पर एक कार जा रही थी और अचानक ही कार के ईंधन टैंक में धमाका हुआ।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हरियाणा: जीटी रोड पर कार में धमाका, 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत

प्रतीकात्मक फोटो

कार में आग लगने, सड़क दुर्घटना में कार के चकनाचूर होने की ख़बर तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या कार में अचानक ही धमाका होने की ख़बर सुनी है आपने?

Advertisment

मंगलवार को हरियाणा जीटी रोड पर कुछ ऐसा ही हुआ जब एक कार में अचानक ही विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह मामला है करनाल के शामगढ़ गांव की जहां जीटी रोड पर एक कार जा रही थी और अचानक ही कार के ईंधन टैंक में धमाका हुआ। कार का बैलेंस बिगड़ा और वह ट्रक से टकरा गई।

हालांकि यह पूरी तरह साफ़ नहीं है कि धमाका ट्रक में टकराने की वजह से हुआ था या धमाके के बाद कार ट्रक से टकराई।

और पढ़ें- त्रिपुरा: BJP समर्थकों ने बुल्डोजर से तोड़ी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति

Source : News Nation Bureau

car exploded GT Road near Karnal Haryana Four people dead
Advertisment