प्रतीकात्मक फोटो
कार में आग लगने, सड़क दुर्घटना में कार के चकनाचूर होने की ख़बर तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या कार में अचानक ही धमाका होने की ख़बर सुनी है आपने?
मंगलवार को हरियाणा जीटी रोड पर कुछ ऐसा ही हुआ जब एक कार में अचानक ही विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह मामला है करनाल के शामगढ़ गांव की जहां जीटी रोड पर एक कार जा रही थी और अचानक ही कार के ईंधन टैंक में धमाका हुआ। कार का बैलेंस बिगड़ा और वह ट्रक से टकरा गई।
हालांकि यह पूरी तरह साफ़ नहीं है कि धमाका ट्रक में टकराने की वजह से हुआ था या धमाके के बाद कार ट्रक से टकराई।
Haryana: Four people dead after fuel tank of a car exploded and collided with a truck, on GT Road near Karnal's Shamgadh village. Police at the spot of the incident.
— ANI (@ANI) March 6, 2018
और पढ़ें- त्रिपुरा: BJP समर्थकों ने बुल्डोजर से तोड़ी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति
Source : News Nation Bureau