पूर्व मंत्री निर्मल सिंह बनाएंगे नई पार्टी, शैलजा पर लगाया धोखा देने का आरोप

कांग्रेस के बागी नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. निर्मल सिंह हरियाणा चुनाव में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे.

कांग्रेस के बागी नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. निर्मल सिंह हरियाणा चुनाव में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
पूर्व मंत्री निर्मल सिंह बनाएंगे नई पार्टी, शैलजा पर लगाया धोखा देने का आरोप

निर्मल सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस के बागी नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. निर्मल सिंह हरियाणा चुनाव में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़े थे. बताया जा रहा है कि फरवरी में पार्टी की घोषणा की जाएगी. निर्मल सिंह ने उत्तरी हरियाणा (Haryana) से आये अपने सैकड़ों समर्थकों के सामने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. निर्मल सिंह ने जहां अपने समर्थकों को हर हाल में साथ लेकर चलने की कमस खाई तो वहीं कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा पर धोखा देने का आरोप लगाया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने केंद्र से की अपील, दिल्ली प्रदूषण पर बुलाए संयुक्त बैठक

फरवरी में होगा पार्टी का विधिवत ऐलान
जानकारी के मुताबिक निर्मल सिंह फरवरी में एक विशाल जन सभा करेंगे. इसी में पार्टी नाम का विधिवत ऐलान किया जाएगा. निर्मल सिंह ने कहा कि पार्टी में किसी के भी साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा. पार्टी के लिए सभी की सहमति से झंडे ओर डंडे की भी घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तरी हरियाणा के होने वाले भेदभाव का मुद्द हमेशा उठाते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा सरकार का ऐलान, पराली जलाने की सूचना देने पर मिलेगा इनाम

इन कारणों से किया पार्टी बनाने का ऐलान
हरियाणा विधान सभा चुनाव में अंबाला कैंट और अंबाला शहर के दो इलाकों से उन्हें एक लाख लोगों का जन समर्थन मिला. निर्मल सिंह का कहना है कि अलग पार्टी बनाने का फैसला इन्हीं लोगों के भरोसे के कारण लिया है. लोगों ने अगर भरोसा जताया है को उनकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

congress Haryana News Ambala News Nirmal Singh
      
Advertisment