/newsnation/media/media_files/2024/11/15/qsmisa3ZXG0w5QsR419i.jpg)
Faridabad Daksh Jewellery Robbery Video
हरियाणा से ज्वेलरी शोरूम में चोरी का मामला सामने आया है. लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर पूरी दुकान लूटने की कोशिश की. बाद में वे मौके से फरार हो गए. लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर दुकान के सिक्योकरिटी गार्ड को भी डराकर साइड कर दिया. घटना हरियाणा के फरीदाबाद की है. चोरी का पूरा वीडियो सामने आया है.
सराय की मार्केट में ज्वेलर्स की दुकान पर गन पॉइंट पर लूटने की कोशिश की गई। #faridabad@NBTDilli@FBDPolice@police_haryana@DGPHaryana@cmohry@Veeren_Vermapic.twitter.com/UICF4F1R8c
— chanderkant yadav/चन्द्रकान्त यादव (@chanderkantNBT) November 14, 2024
यह है पूरा मामला
फरीदाबाद के सेक्टर-35 में ज्वेलरी की एक बड़ी दुकान है, जिसका नाम दक्ष ज्वेलरी है. शाम पांच बजे तक यहां सब कुछ नॉर्मल था. दुकान के बाहर एक सुरक्षा कर्मी बैठा था. दुकान में ग्राहक भी था. दुकान का मालिक अपने कमरे में बैठा था. सब कुछ आम दिनों जैसा ही था. इसी दौरान, दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में घुस गए, उनके हाथ में एक पिस्टल थी. लुटेरे दुकान में सिक्योरिटी गार्ड को घक्का मारकर दाखिल हुए. तब तक दुकान का सेठ वहां पहुंच गया. लुटेरों ने उन्हें मारा भी लेकिन दुकानदार पीछे नहीं हटा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- दो मिनट में चेक करें आपके मोबाइल नंबर पर कितने नंबर रजिस्टर्ड हैं, फर्जी नंबर ऐसे ब्लॉक करें
इस वजह से लुटेरों को भागना पड़ा
लुटेरों को लगा कि कई लोग वहां इकट्ठे हो गए हैं. लुटेरों ने जब देखा कि वहां बहुत लोग आ गए हैं और दुकान का मालिक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं तो लुटेरों ने भागने में भलाई समझी. मौका देखते ही लुटेरे वहां से भाग निकले. लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
दुकानदार ने लूटपाट की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. दुकान के मालिक ने जिस तरह से लुटेरों से लोहा लिया, सोशल मीडिया पर इस वजह से दुकान के मालिक की खूब तारीफ हो रही है.