/newsnation/media/post_attachments/images/haryanaomprakash-78.jpg)
ओमप्रकाश चौटाला (फाइल फोटो)
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला पर अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. आय से अधिक संपत्ती के मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. यह कार्रवाई ओमप्रकाश चौटाला की दिल्ली, सिरसा और पंचकूला में स्थित संपत्तियों पर की है. आरोप पत्र पर 16 मई को विचार किया जाएगा.
Enforcement Directorate has filed a supplementary chargesheet regarding recent attached properties of former Haryana CM Om Prakash Chautala in Disproportionate Assets case. Chargesheet will come for consideration on 16th May (file pic) pic.twitter.com/nuKXn0Y0eW
— ANI (@ANI) April 25, 2019
दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने 15 अप्रैल को ओमप्रकाश चौटाला की 3 करोड़ 68 लाख की संपत्तियों को जब्त किया था. इन संपत्तियों में ओमप्रकाश चौटाला के फ्लैट, प्लॉट, एक घर और जमीन शामिल है. ईडी ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में की है.
यह भी पढ़ें - अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले मोदी-शाह अगर सत्ता में वापस आए तो राहुल होंगे जिम्मेदार
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और मनी लान्ड्रिंग का केस चल रहा है. यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज हुई FIR को लेकर हुई है.
Source : News Nation Bureau