/newsnation/media/post_attachments/images/haryana98-opchautala-5-54-5-67.jpg)
हरियाणा के पूर्वी सीएम ओम प्रकाश चौटाला (फाइल फोटो)
हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला की लगातार मुसीबत बढ़ती जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने ओम प्रकाश चौटाला की करोड़ों रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली है. इन संपत्तियों में ओम प्रकाश चौटाला के फ्लैट, प्लॉट और जमीन शामिल हैं. जब की गईं संपत्तियां नई दिल्ली, पंचकूला और सिरसा में है. ये कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज हुई एफआईआर को लेकर हुई है.
Enforcement Directorate: Attached flat, plot, a house & land worth Rs 3.68 crores of Om Prakash Chautala, former Chief Minister of Haryana under PMLA in Disproportionate Assets case. pic.twitter.com/xL5iaJctMV
— ANI (@ANI) April 15, 2019
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के 3.68 करोड़ रुपये के फ्लैट, प्लॉट, घर और जमीन को अटैच कर लिया है. बता दें कि बता दें कि पूर्व सीएम को जनवरी 2013 में जेबीटी घोटाले में दोषी करार दिया गया था. इनेलो सुप्रीमो को प्रीवेंशन ऑफ करप्शन में सात साल और षड्यंत्र में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा हुई थी. चौटाला तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Source : News Nation Bureau