हरियाणा में घने कोहरे के कारण 50 वाहन आपस में टकराए, 7 की हुई मौत

वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी सुबह घने कोहरे की वजह से फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर भी वाहनों की भिड़ंत हो गई थी.

वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भी सुबह घने कोहरे की वजह से फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर भी वाहनों की भिड़ंत हो गई थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
हरियाणा में घने कोहरे के कारण 50 वाहन आपस में टकराए, 7 की हुई मौत

हरियाणा में रेवाड़ी-रोहतक हाईवे की घटना

हरियाणा में रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर घने कोहरे की वजह से 50 वाहन आपस में टकरा गए, जिनमें सात लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 महिलाएं हैं. 50 वाहनों के एक के बाद एक टकराने की इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल भी हो गए. घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया है. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी मृतक किरदोध गांव से है और ये लोग अपने किसी संबंधी के निधन पर शोक प्रकट करने जीप से दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे.

Advertisment

पुलिस ने कहा कि जीप की पहले एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई और उसके बाद पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा गई. सभी पीड़ित घटनास्थल पर ही मारे गए.

गौरतलब है कि सर्दी बढ़ने के साथ साथ सड़को और नेश्नल राज्य मार्गों पर घना कोहरा छा जाने से हर साल बड़े हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है. साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास सुबह- सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर एक के बाद 11 वाहन आपस में भिड़ गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. इस दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे. लेकिन गनीमत यह रही धुंध के कारण हुई इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई.

Source : News Nation Bureau

Haryana Rewari-Rohtak highway 50 vehicles collide with each other seven people die
      
Advertisment