Delhi Traffic Advisory: दिल्ली सहित इन इलाकों में नो एंट्री, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में आने वाले हरियाणा के गुरुग्राम में जारी पुलिस की एडवइजरी के मुताबिक जयपुर की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक लिया गया था.

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली-एनसीआर में आने वाले हरियाणा के गुरुग्राम में जारी पुलिस की एडवइजरी के मुताबिक जयपुर की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक लिया गया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Grugram traffic Jam

Grugram traffic Jam(Representative Image) Photograph: (social)

Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली में रिहर्सल शुरू हो गई, जिस वजह से यहां बुधवार शाम 5 बजे से लेकर गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध होने की वजह से गुरुग्राम में जाम देखने को मिला. दिल्ली-एनसीआर में आने वाले हरियाणा के गुरुग्राम में जारी पुलिस की एडवइजरी के मुताबिक जयपुर की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक लिया गया था. इन्हें केएमपी व अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया. वहीं जिन वाहनों को दिल्ली ही जाना था, उन्हें पार्किंग में खड़ा कराया गया. 

Advertisment

Delhi Traffic Advisory: 27 जगहों पर लगाए नाके

इसके अलावा गुरुग्राम यातायात पुलिस ने भारी वाहनों को रोकने को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत अन्य सड़कों पर 27 जगहों पर नाके लगाए. इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एडवाइजरी भी जारी की थी. इसके तहत गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों को दिल्ली सीमा में प्रवेश वर्जित रखा गया. 

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली का क्या रहा हाल

दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ही सड़कों के किनारे भारी वाहन ट्रक, हाईवे, डंपर, ट्राला खड़े हो गए. इससे बुधवार रात से ही जाम लगना शुरू हो गया. गुरुवार सुबह एक्सप्रेस वे समेत सर्विस लेन पर भी भारी जाम लगा रहा.  

Delhi Traffic Advisory: 26 जनवरी को लेकर भी सिक्योरिटी टाइट

वहीं, 26 जनवरी को भी दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके तहत 25 जनवरी की शाम पांच बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. हालांकि, भारी वाहन हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बार्डर, सोहना, पटौदी, फरुखनगर, पचगांव केएमपी से डायवर्ट किए जाएंगे. जरूरी सेवाओं वाले वाहनों एंबुलेंस, मिल्क वैन, सब्जी की गाड़ियों, फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट जा रही गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा.

यह भी पढ़ें: Republic day full dress Rehearsal: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें

इन रास्तों से बचें

लोग उत्तर-दक्षिण गलियारा के इस्तेमाल से बचें. रिंग रोड आश्रम चौक से सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर से राजघाट से रिंग रोड तक.

मदरसा से लोधी रोड 'टी' पॉइंट से अरबिंदो मार्ग से एम्स चौक तक रिंग रोड से धौला कुआं तक वंदे मातरम मार्ग से शंकर रोड से पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग तक.

23 जनवरी को सी-हेक्सागन सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक   बंद रहने वाला है. 23 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग   और सुभाष मार्ग पर दोनों दिशाओं में ​किसी तरह के यातायात की इजाजत नहीं है. 

gurugram news Haryana News In Hindi Haryana News state news Gurugram News in Hindi Delhi NCR delhi traffic advisory updates Gurugram state News in Hindi republic-day Delhi Traffic Advisory
Advertisment