जींद में दाडऩ खाप के चबूतरे पर हुई किसानों की महापंचायत (Photo Credit: ANI)
जींद:
जींद जिले के पालवां गांव में सर्व जातीय दाडऩ खाप के चबूतरे पर शनिवार को बांगर के किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें छह दिसंबर को दिल्ली बॉर्डर जाने के लिए पैदल कूच करने का फैसला लिया गया. महापंचायत में अदाकारा कंगना रनौत, राज्य के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान आंदोलन के बारे में दिए गए उनके बयानों को लेकर उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.दाडऩ खाप प्रधान दलबीर खेड़ी मंसानिया ने यह जानकारी दी.
महापंचायत में दाडऩ खाप के गांवों के अलावा चहल खाप, थुआ तपा के प्रधान के अलावा अनेकों गांवों से किसान भी पहुंचे थे. चबूतरे पर आयोजित किसान महापंचायत में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. हालांकि, अब तक खाप के चबूतरों पर महिलाएं कम ही आती है, लेकिन इस महापंचायत में महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी रही.
Haryana: Jind's Dadan Khap passed a resolution today to "boycott" Dy CM Dushyant Chautala over farmers' protest against Farm laws.
— ANI (@ANI) December 5, 2020
Dadan Khap chief Dalbir Shyokand says, "Bangar area decided to oppose & boycott him in a way. Won't allow their MPs-MLAs. We'll show black flags." pic.twitter.com/9swUc6r8fR
महापंचायत में नये कृषि कानूनों के सरकार के वापस नहीं लेने की स्थिति में किसानों को इच्छा मृत्यु की इजाजत देने की मांग करने की बात कही गई और छह दिसंबर को पालवां गांव से दिल्ली बॉर्डर पर जाने के लिए पैदल कूच करने का फैसला लिया. महापंचायत में मौजूद किसानों, महिलाओं ने हाथ उठा कर फैसले पर अपनी सहमति जताई.