/newsnation/media/media_files/RW7R9MslwoM02R0K2k1c.jpg)
Congress manifesto for Haryana Assembly elections
Congress manifesto for Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र में सात गारंटियां जारी की हैं. इस पत्र में कांग्रेस ने 25 लाख तक का फ्री इलाज, 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को हर महीने 2000रुपये देने, 500 रुपये में गैस सिलेंडर समेत पुरानी पेशंन योजना बहाल करने के वादे किए हैं.
हरियाणा के लिए कांग्रेस की गांरटी
1. परिवारों के लिए समृद्धि (हर परिवार को खुशहाली)
-300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
-₹25 लाख तक मुफ्त इलाज
2.महिला सशक्तिकरण
-महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे
-500 रुपए में सिलेंडर प्रदान किया जाएगा
3. युवाओं का सुरक्षित भविष्य
-2 लाख रिक्त पदों पर भर्ती
- नशा मुक्त हरियाणा पहल
4. सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना
-₹6000 वृद्धावस्था पेंशन
- ₹6000 विकलांगता पेंशन
-₹6000 विधवा पेंशन
- पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली
5. पिछड़े वर्गों के लिए अधिकार
-जाति जनगणना कराना
-क्रीमी लेयर की सीमा ₹10 लाख तक बढ़ाना
6. किसानों के लिए समृद्धि
-न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी
-- तत्काल फसल मुआवजा
7. गरीबों के लिए आवास
-100 गज का प्लॉट
-3.5 लाख रुपये की लागत वाला 2 कमरों का घर
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge releases party's guarantees as part of the party's manifesto for Haryana Assembly elections at AICC headquarters, in Delhi
— ANI (@ANI) September 18, 2024
Congress General Secretary KC Venugopal, former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda, Haryana Congress chief Udai… pic.twitter.com/SGhreB1bLr