/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/vikash-murder-46.jpg)
आरोपियों के साथ पुलिस
हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या की गुत्थी सुल गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने मुख्य आरोपी नरेश को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपी रोशनी को जेल भेज दिया है.फरीदाबाद में 27 जून को कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या कर दी गई थी. जिम के बाहर दो हमलावरों ने विकास की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
Congress leader Vikas Chaudhary murder case: Accused Naresh has been sent to 3 day-police remand. His wife and the second accused, Roshni has been sent to jail. #Haryana (file pic) pic.twitter.com/C15HJyZbvy
— ANI (@ANI) June 29, 2019
इस मामले में पुलिस ने एक महिला जिसका नाम रोशनी है और उसके नौकर नरेश को गिरफ्तार किया है. महिला हरियाणा के कुख्यात और मोस्ट वांटेड कौशल गैंग के सरगना की बीवी है.
इसे भी पढ़ें:Madhya Pradesh: कोर्ट से 'बैटमैन' को मिली राहत, नगर निगम के अधिकारियों के साथ की थी मारपीट
पुलिस के मुताबिक रोशनी के नौकर ने हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार मुहैया कराए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुख्यात अपराधी कौशल ने विकास से पैसे को लेकर लेनदेन के चलते उसे मौत के घाट उतरवा दिया. इस हत्याकांड में कौशल की बीवी रोशनी और उसके नौकर की अहम भूमिका रही.
HIGHLIGHTS
- हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता विकास की हत्या
- विकास हत्या मामले में दो लोगों को किया गया गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया