CM नायब सैनी ने भतीजे की नौकरी की सिफारिश से किया इनकार, दिलचस्प है किस्सा

CM Nayab Saini refused To Recommend Nephew's Job: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने भतीजे की नौकरी की सिफारिश से इनकार कर दिया था.

CM Nayab Saini refused To Recommend Nephew's Job: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने भतीजे की नौकरी की सिफारिश से इनकार कर दिया था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Nayab Saini story

Nayab Saini story Photograph: (गूगल)

CM Nayab Saini refused To Recommend Nephew's Job: हरियाणा की नायब सिंह सैनी की सरकार प्रदेश में लगातार युवाओं को नौकरी देती नजर आ रही है. अब तक प्रदेश में भाजपा की सरकार ने करीब 1 लाख 71 हजार युवाओं को नौकरी दी है. वहीं, सरकार का टारगेट है कि वह करीब 2 लाख युवाओं के बीच और नौकरी बांटे.

Advertisment

युवाओं के बीच पहुंचे सीएम सैनी

सीएम सैनी की सरकार युवाओं को लेकर लगातार नई-नई योजनाओं की घोषणा कर रही है. बीते मंगलवार को भी सैनी की सरकार ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दिन हरियाणा के 75 युवाओं के बीच नौकरी का मेरिट कार्ड वितरित किया गया. इसके साथ ही नौकरी देने की प्रतिबद्धता को भी दोहराई. 

भतीजे की नौकरी की सिफारिश से किया इनकार

बता दें कि इस दौरान सीएम नायब सैनी ने छात्रों को एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि उनका भतीजा बीएसी के बाद एमवीए कर चुका है. एक दिन वह मेरे पास नौकरी की सिफारिश लेकर आया, लेकिन मैंने उसको मना कर दिया. मैंने समझाया कि प्रदेश में खुला मामला चल रहा है. सिफारिश की जरूरत नहीं है, मेरे पास क्यों आए हो, पेपर दो और मेहनत कर के नौकरी लो. मुझसे सिफारिश करने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे', बिहार और पोस्टर वॉर का पुराना है इतिहास

युवाओं को सीएम सैनी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

इसके साथ ही सीएम सैनी ने कहा कि हमारी सरकार बिना पर्ची-खर्ची के ही युवाओं को सम्मान दे रही है. प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है और हम आगे भी इसे लेकर काम कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हरियाणा में स्वरोजगार स्थापित की जाए ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें. 

10-12 जनवरी राष्ट्रीय युवा महोत्सव

आपको बता दें कि दिल्ली में 10-12 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया जाएगा. हरियाणा के सीएम सैनी ने भी प्रदेश के युवाओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि पिछली बार हरियाणा इस महोत्सव पर दूसरे स्थान पर रहा. मुझे उम्मीद है कि इस बार हरियाणा पहले स्थान पर रहेगा. 

Haryana News Nayab Saini Haryana News In Hindi Latest Hindi news state News in Hindi Haryana CM Nayab Saini breaking haryana news
      
Advertisment