logo-image

सीएम मनोहर लाल खट्टर कल हुए थे भावुक, आज सुना दिए ये शेर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार को डेढ़ साल से भी कम समय में बुधवार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ गया है.

Updated on: 10 Mar 2021, 04:34 PM

highlights

  • विधानसभा में भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा
  • सीएम खट्टर ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के लिए मैं कांग्रेस का ऐहसानमंद हूं
  • हमारे खिलाफ हर 6 महीने में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं - खट्टर

नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार को डेढ़ साल से भी कम समय में बुधवार को तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ गया है. सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) जहां मंगलवार को सदन में बोलते हुए भावुक हो गए तो वहीं वे आज शेर सुना दिए. सीएम खट्टर ने कहा कि हमारे खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव प्रस्ताव लाया गया है मैं उसके लिए कांग्रेस का ऐहसानमंद हूं. मुझे अपनी बात रखने का मौका मिलेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में कहा कि आप ये रिकॉर्ड बनाए आप हमारे खिलाफ हर 6 महीने में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं. मेरा ये आपसे आग्रह है, क्योंकि खुद हुड्डा ने और दूसरे सदस्यों ने कहा है कि नतीजा क्या होगा सबको पता है. इस दौरान उन्होंने एक शेर सुनाते हुए कहा कि 'मुखालफत से मेरी शख्सियत संवरती है, मैं दुश्मनों का बड़ा का बड़ा एहतराम करता हूं'.
 
विधानसभा में रो पड़े मनोहर लाल खट्टर, बोले- सारी रात सो नहीं पाया

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर राज्य के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भावुक हो गए थे. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैंने जब टीवी पर यह देखा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदर्शन के दौरान एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं और पार्टी की महिला विधायक वाहन को रस्सी से खींच रही हैं, तो मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि महिला दिवस के दिन पूरी दुनिया इसे धूमधाम से मना रही थी, महिलाओं के प्रति पूरा सदन समर्पित था. सदन का संचालन भी महिलाओं के ही पास था लेकिन यहां से जाने के बाद जब टीवी पर देखा तो पता चला कि बंधुआ मजदूरों से भी बुरा महिलाओं के साथ व्यवहार किया गया. 

खट्टर ने कहा कि यह माना कि कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन था लेकिन बेहतर होता कि महिला विधायक ट्रैक्टर पर बैठी होतीं और हुड्डा अपने विधायकों के साथ उसे खींच रहे होते. मनोहर लाल ने आगे बढ़ते हुए कहा कि मेरी एक और व्यथा है. महिलाओं के प्रति अपराध रोकने में मुझे विपक्ष का साथ चाहिए. समाज के लोगों का सहयोग चाहिए. हम दिल से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध रोकना चाहते हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर राज्य के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भावुक हो गए. उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैंने जब टीवी पर यह देखा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदर्शन के दौरान एक ट्रैक्टर पर बैठे हुए हैं और पार्टी की महिला विधायक वाहन को रस्सी से खींच रही हैं, तो मुझे बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा कि महिला दिवस के दिन पूरी दुनिया इसे धूमधाम से मना रही थी, महिलाओं के प्रति पूरा सदन समर्पित था. सदन का संचालन भी महिलाओं के ही पास था लेकिन यहां से जाने के बाद जब टीवी पर देखा तो पता चला कि बंधुआ मजदूरों से भी बुरा महिलाओं के साथ व्यवहार किया गया. 

खट्टर ने कहा कि यह माना कि कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन था लेकिन बेहतर होता कि महिला विधायक ट्रैक्टर पर बैठी होतीं और हुड्डा अपने विधायकों के साथ उसे खींच रहे होते. मनोहर लाल ने आगे बढ़ते हुए कहा कि मेरी एक और व्यथा है. महिलाओं के प्रति अपराध रोकने में मुझे विपक्ष का साथ चाहिए. समाज के लोगों का सहयोग चाहिए. हम दिल से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध रोकना चाहते हैं.

खट्टर के इस बयान के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में दिल्ली बार्डर पर अपने बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे बैठी महिलाओं को देखकर आपका दिल क्यों नहीं पसीजता? कांग्रेसी विधायक किरण चौधरी भी हुड्डा के सुर में सुर मिलाते हुए रण में कूदीं और सीएम पर सवाल दागा कि प्रदेश में बढ़ते महिलाओं पर अपराध पर लगाम क्यों नहीं लगाते? गौरतलब है कि कांग्रेस ने कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. बीजेपी की सहयोगी जेजेपी के कुछ विधायकों ने भी सरकार की परेशानी बढ़ा दी है.